Article

राहुल के पास मोदी से ज्यादा प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत - सिद्धारमैया

 25 Apr 2024

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दावा किया कि नरेंद्र मोदी से ज्यादा राहुल गांधी के पास प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है। दरअसल हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी की सहयोगी जेडीएस नेता एच.डी देवगौड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मौजूद हालत में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति देश का नेतृत्व नहीं कर सकता। इसी का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि राहुल के पास देश का नेतृत्व करने के लिए मोदी से सौ गुना ज्यादा गुण हैं।



देवगौड़ा ने क्या कहा था


एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में देवगौड़ा ने पूछा था कि इंडिया गठबंधन में ऐसा कौन है, जो देश का नेतृत्व करने में सक्षम है?  अगर इंडिया गठबंधन में कोई ऐसा व्यक्ति है जो जिम्मेदारी उठा सकता है तो चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ' मैं 91 वर्ष का हूंँ, मैंने कई प्रधानमंत्री देखे लेकिन कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो तीसरी बार भी इस पद की जिम्मेदारी निभा सके।



सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री से किए सवाल



ज़ाहिर है, सिद्धारमैया ने देवगौड़ा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कब कहा कि वह पिछड़े वर्गों और एससी-एसटी के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देगी? क्या किसी कांग्रेस शासित राज्य में ऐसी कोई नीति लागू हुई है? क्या प्रधानमंत्री के पास इससे संबंधित कोई आधिकारिक सरकारी दस्तावेज हैं?  सिद्धारमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इन सारे सवालों के जवाब देश की जनता से सामने रखना चाहिए। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की एक चुनावी रैली में कर्नाटक की सरकार पर आरोप लगाया था कि वह मुसलमानों की कई जातियों को ओबीसी में शामिल कर के उनको आरक्षण दे रही हैं।


कर्नाटक में जातियों का समीकरण 


ग़ौरतलब है कि मंडल कमीशन ने सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ी मुस्लिम जातियों को भी आरक्षण देने की सिफ़ारिश की थी। वी.पी. सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए केंद्र सरकार द्वारा मंडल कमीशन स्वीकार किया जा चुका है जिसे सभी पार्टियों का समर्थन है। कर्नाटक में 32 फीसदी ओबीसी आरक्षण है। जिसे पांच कैटेगरी 1, 2A, 2B, 3A और 3B में बांटा गया है। कैटेगरी 1 में 391 जातियां और उपजातियां हैं। जिनमें मुसलमानों की भी 17 जातियां हैं। इस कैटेगरी को 4 फीसदी आरक्षण मिलता है। कैटेगरी 2A में 393 जातियां और उपजातियां हैं। इसमें मुसलमानों की 19 जातियां हैं। इस कैटेगरी में शामिल जातियों को 15 फीसदी आरक्षण दिया जाता है। तीसरी कैटेगरी 2B है जिसमें मुस्लिमों की सभी जातियों को शामिल किया गया है। इस तरह से सभी मुस्लिमों को राज्य में 4 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था दी गई है। 3A कैटेगरी में 4 फीसदी और 3B में 5 फीसदी आरक्षण मिलता है। कर्नाटक में कुल 883 जातियों और उपजातियों को ओबीसी आरक्षण मिलता है।  लेकिन बीजेपी इसे मुस्लिमों का आरक्षण बता रही है जबकि धार्मिक रूप से आरक्षण नहीं दिया जा सकता।